त्रिवेंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर 18 मार्च को सभी विधानसभाओं में होने वाले ‘विकास के तीन साल : बातें कम काम ज्यादा’ कार्यक्रम के लिए हर जिले के लिए समन्वयक घोषित कर दिए गए हैं। हर विधानसभा में विधायक की अध्यक्षता में आयोजन समिति के सदस्य भी तय हो गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को यह आदेश जारी किया।
जिला - समन्वयक
चमोली और रुद्रप्रयाग - केएस पंवार, सीएम सलाहकार
बागेश्वर - नरेंद्र सिंह, सीएम सलाहकार
देहरादून - रमेश भट्ट, सीएम मीडिया सलाहकार
पौड़ी - आलोक भट्ट, सीएम आर्थिक सलाहकार
हरिद्वार - नरेंद्र दत्त, सीएम आईटी सलाहकार
टिहरी - धीरेंद्र सिंह पंवार, ओएसडी
उत्तरकाशी - उर्बादत्त भट्ट, ओएसडी
ऊधमसिंह नगर - अभय सिंह रावत, ओएसडी
नैनीताल - गोपाल सिंह रावत, ओएसडी
अल्मोड़ा - दर्शन सिंह रावत, मीडिया समन्वयक
पिथौरागढ़ - शैलेंद्र त्यागी, जनसंपर्क अधिकारी
चंपावत - आनंद सिंह रावत, प्रोटोकाल अधिकारी
आयोजन समिति के उपाध्यक्ष दर्जाधारी
सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर 18 मार्च को प्रत्येक विधानसभा में होने वाले कार्यक्रम के लिए स्थानीय विधायक की अध्यक्षता में बनी आयोजन समिति में दर्जाधारियों को उपाध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस के विधायकों वाली विधानसभाओं में वो ही आयोजन समिति के अध्यक्ष रहेेंगे।