पंचायती अखाड़ा निर्मला के संतों में विवाद बढ़ा, सिविल कोर्ट ने 12 बैंक खातों में लेन-देन लगाई रोक
हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा निर्मला के संत महंतों के बीच चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पंचायती अखाड़ा निर्मला के श्रीमहंत रेशम सिंह की अपील पर अखाड़ा के सभी बैंकों के खाते के लेनदेन पर कुरुक्षेत्र के सिविल कोर्ट ने 17 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है।
 

कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में पंचायती अखाड़ा निर्मला के महंत प्रेम सिंह ने बताया कि अखाड़ा से जुड़े कुछ संत अखाड़े की जमीन को खुर्द-बुर्द करने में लगे हुए हैं। अखाड़ा के पुराने खातों से रुपये निकालकर नए खाते बनाकर लेनदेन शुरू कर दिया है।

 



यही नहीं खाता खोलने के लिए फर्जी तरीके से प्रस्ताव भी पास किया हुआ है। उन्हाेंने बताया कि अखाड़े की संपत्ति को खुर्द बुर्द होने से रोकने के लिए अखाड़ा के श्रीमहंत रेशम सिंह ने कुरुक्षेत्र के सिविल कोर्ट में अपील दायर करते हुए बैंकों खातों से रुपये निकालने पर रोक लगाने की मांग की।

अपील पर सुनवाई करते हुए कुरुक्षेत्र के सिविल जज ने पांच मार्च को आदेश देते हुए 12 बैंक खातों से रुपये निकालने पर रोक लगा दी। उन्होंने बताया कि यदि इस अवधि में रुपये निकाले जाते है तो उसे गैरकानूनी माना जाएगा।