इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी, इग्नू (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) ने जुलाई 2020 सत्र के लिए एडमिशन की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. इस बार तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी से 28 फरवरी 2020 कर दिया गया है. इग्नू (IGNOU) ने रजिस्ट्रेशन की तारीख तीसरी बार बढ़ाई है. अब देश और विदेश के स्टूडेंट 28 फरवरी तक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे.
इग्नू प्रशासन के मुताबिक, विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर प्रोग्राम, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला और दोबारा पंजीकरण के इच्छुक छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए सर्विस सेंटर पर ssc@ignou.ac.in पर ईमेल या फोन नंबर 011-29572513 और 29572514 किया जा सकता है.
उम्मीदवार 28 फरवरी 2020 तक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इग्नू का एडमिशन फॉर्म (Ignou admission form 2019) जमा करने के लिये उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://onlineadmission.ignou.ac.in/admission/ पर जा सकते हैं. जो उम्मीदवार पहली बार एडमिशन ले रहे हैं, वह यूजर ID बना सकते हैं और ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. इसके साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने के लिये उम्मीदवार नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in जाना होगा.या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
https://onlinerr.ignou.ac.in/StudentReRegistrationForm.aspx
2. यहां अपना प्रोग्राम चुनें, एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
3. पेज़ पर पूछे गए विवरण दर्ज करें और अपना पंजीकरण आवेदन सबमिट करे.