अगरआप भी करना चाहते हैं ISRO में नौकरी तो इन बातों का रखें खास ध्यान

इसरो में काम करने का देश के हर इंजीनियरस साइंटिस्ट और टेक्नीशियन का सपना होता है. उनके इस सपने को पूरा करने के लिए इसरो हर साल साइंटिस्ट, इंजीनियर सिसर्चर समेत कई सारे पदों पर भर्तियां निकालता है. लेकिन इन पदों के बारे में काफी कम लोगों को ही पता चल पाता है. आज हम आपको कुछ नौकरियों के बारे में बता रहे हैं जो इसरो में निकलती हैं. साथ ही इन नौकरियों के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं.


इसरो में नौकरी पाने के लिए ये चाहिए योग्यता


इसमें में साइंटिस्ट और इंजीनियर पदों पर नौकरी के लिए बीई/बीटेक/बीएससी(इंजीनियरिंग), एएमआईई की डिग्री होनी चाहिए. जिन उम्मीदवारों ने सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल फील्ड में कोर्स किया है, वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को कम से कम 65 फीसदी अंक के साथ पास होना चाहिए.