ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, तीन की मौत

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में तीन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, यह हादसा मंगलवार रात तीनों का होटल से घर लौटने के दौरान अवलेश्वर टोल प्लाजा के पास हुआ। कोतवाली पुलिस थाने के एसएचओ मदन लाल ने बताया घटना स्थल पर ही दो की मौत हो गई ,जबकि तीसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन को सौंप दिया गया है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो घटनास्थल से भाग गया था।